Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवकुली गांव का धरोहर


 आज से पांच सौ वर्षों से भी ज्यादा पुराना है बिहार का बक्सर जिले के  देवकुली गांव का श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मन्दिर | 

मुल स्थान:-
    • ग्राम + पोस्ट देवकुली , 
    • वार्ड नं - 03 , पश्चिम टोला, 
    • अंचल - ब्रह्मपुर , 
    • जिला बक्सर , 
    • पिन -802112 ,
    • राज्य - बिहार  

    देवकुली  में  ये  मंदिर लगभग 500 वर्षों से भी पहले का है ....


    श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मन्दिर का निर्माण स्वर्गीय श्री चरीतर ओझा  बाबा द्वारा आज से 500 वर्षों पहले कराया गया था ।

    और अब मन्दिर का बागड़ोर उनके वंशज की 7वी पीढ़ी के हाथ में है
    उस समय इस मंदिर में मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठा बनारस के महंत और पुजारियों द्वारा करवाया गया,और साथ ही मंदिर प्रांगण से कोई भूखा प्यासा न जाए उसके लिए मंदिर में ही एक कोठारी बनवाया गया रुकने की वेवस्था तथा एक रसोईघर , पोखरा और कुवा खोदा गया ताकि राही (मुसाफिर) लोगो को किसी भी चीजों की  दिक्क्त ना हो और कुछ वृक्ष लगाए गए ताकि उसकी फल और छांव से लाभ उठा सके

    इस ठाकुर बाड़ी में एक हवन कुंड और एक मां तुलसी का चबूतरा है जहा मां तुलसी का पौधा है और तीन मंदिर है जिसमे

    1. श्री राम , लक्ष्मण ,माता जानकी और शालिग्राम भगवान है।
    2. गणेश जी , मां दुर्गा , बजरंग बली , और सूर्य देव है।
    3. मंदिर में भोलेनाथ का शिवलिंग और माता पार्वती तथा मुख्य दुवार पर दो द्वारपाल और एक नंदी बैल की प्रतिमा है।
     ठाकुरबारी में नियमित पूजा अर्चना होती हैं तथा ग्रामीण लोग 
    विधिविधान के साथ अपने स्वेक्षा अनुसार पूजा , यज्ञ , हरिकीर्तन , रामायण पाठ किया करते है। साथ ही अपनी मानोकामना पूर्ण होने का दावा करते है , लोगो का मानना है की मंदिर प्रांगण में भगवान के सरन में आने के बाद उनको उनकी परेशानी छोटी लगने लगती है और वो उस परेशानी को दूर करने का शासह इक्कठा आसानी से कर पाते हैं ।


    MANDIR KA PROGRAM  DEKHNE KE LIYE ___CLICK HERE___  PAR CLICK KRE..👉👉👉




    Post a Comment

    3 Comments